Hindi, asked by durgaarunraipur, 2 months ago

.
दैहार' क्या है ? Sahi batao​

Answers

Answered by shrawankashyap68
0

Answer:

किन्नरों का आश्रम ।

Explanation:

Answered by franktheruler
0

दैहार किन्नरों के आश्रम को कहते है।

  • किन्नर जब प्रौढ हो जाते है तो उनके सामने सर पर छत की समस्या आ जाती है। आम इंसान तो अपने घरों में रहते है लेकिन किन्नर जब वृद्ध हो जाते है तो सड़कों पर पड़े रहते है, उनके लिए कोई आश्रम या वृद्धाश्रम नहीं होता।
  • इस कार्य की शुरुवात हमारे देश में हो चुकी है, बुलंद शहर जिले के खुर्जा गांव टैना में देश के पहले किन्नर आश्रम की नींव रखी गई है।समाज सेविका रंजना अग्रवाल ने इस कार्य का बीड़ा उठाया है। उनके अनुसार किन्नरों का जीवन दूसरो की सहायता व दया पर आश्रित होता है। कई बार तो सर पर छत न होने के कारण उनका शारीरिक शोषण भी किया जाता है।
Similar questions