देहात इसकी जानकारी in hindi
Answers
Answered by
14
कानपुर देहात जिले की कहानी तब शुरू हुई जब प्रदेश सरकार ने 23 अप्रैल 1981 मे कानपुर जिले को ‘कानपुर नगर‘ व ‘कानपुर देहात‘ दो जिलों में विभक्त किया।
लगभग 150 वर्ष पहले परगना अकबरपुर, शाहपुर एवं अकबरपुर बीरबल के नाम से जाना जाता था। कानपुर जिले की एक रपट माउण्टगोमरी ने लिखी थी जिसके अनुसार शाहपुर का नाम था गुड़ईखेड़ा। सम्राट अकबर के दीवान शीतल शुक्ल का उल्लेख 1878 मे प्रकाशित एफ.एन.राइट की पुस्तक ‘स्टेस्टिकल डिस्क्रिप्टिव एण्ड हिस्टोरिक एकाउण्ट‘ में तथा माउण्ट गोमरी के गजेटियर मे उल्लेख है कि अकबरपुर मे शीतल शुक्ल तथा छब्बा कलार द्वारा दो तालाब निर्मित कराये गये।
- प्राचीन काल मे यह कस्बा बहुत सुन्दर बसा हुआ था। 1847 मे इसकी जनसंख्या 5485 थी। मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल में रिसालदार कुंवरसिंह, जो क्षत्रिय थे तथा सम्भवतः जिन्होनें इस नये कस्बे का निर्माण कराया था इसका नाम गुड़ईखेड़ा से बदल कर ‘अकबरपुर‘ कर दिया गया। इस तहसील का पुराना नाम शाहपुर-अकबरपुर भी लिखा है। यहां जहानाबाद के नवाब अल्मास अली खां के आमिल शीतल शुक्ल का बनवाया अत्यंत सुन्दर एवं प्रसिद्ध तालाब भी है। 1857 के गदर में शुक्ल तालाब के पास ही एक नीम का पेड़ में 7 व्यक्तियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गयी। यहां एक बड़ा किला भी था जिसे गदर काल में गिरा कर उसी स्थान पर तहसील का निर्माण किया गया जिसे पुरानी तहसील के रूप में जाना जाता है।
✌️‼️‼️‼️✌️‼️
Answered by
0
Answer:
Express -8/11 as a rational with Number with.
(a) Numerator = 32
(b)Denominator =-66
Similar questions