Hindi, asked by Mohammadsaad2, 11 months ago

देहांत का समास विग्रह और समास का नाम

Answers

Answered by addy152007
2

Answer:

संधि व समास पद्धति – ... नाम – अनाम, गुमनाम, सतनाम, सरनाम, हरिनाम, प्रणाम, ... देह+अंत = देहांत ... जैसे– जलधारा का विग्रह है– जल की धारा।

Answered by vikasbarman272
0

देहांत का समास विग्रह : देह का अंत

समास का नाम : तत्पुरुष समास

  • तत्पुरुष समास की परिभाषा : जिस समास में दूसरा पद या उत्तर पद प्रधान हो और दोनों पदों के बीच कोई कारक विभक्ति न हो तो वह तत्पुरुष समास कहलाता है।
  • इस समास में प्रथम और द्वितीय पद के बीच के कारक चिह्नों का लोप होता है और जब सामासिक पद को पृथक किया जाता है तो कर्ता कारक और सम्बोधन को छोड़कर शेष कारकों के कारक चिह्नों का प्रयोग किया जाता है।
  • अन्य उदाहरण - सिरदर्द = सिर में दर्द
  • आपबीती = अपने पर बीती हुई
  • दो या इससे अधिक शब्दो का जो मेल होता है उसे ही समास कहते हैं ।
  • समास भेद -
  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास।

For more questions

https://brainly.in/question/1173256

https://brainly.in/question/763424

#SPJ3

Similar questions