Hindi, asked by jaykingrpzindgi, 3 months ago

दोहरी गणना से क्या आशा है इसे कैसे दूर किया जा सकता है सामना​

Answers

Answered by ffg5544dd
0

Answer:

Dohari gonna se keya aasha hai ise kaise door kiya ja sakta hai

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- दोहरी गणना से क्या आशय है । इसे कैसे दूर किया जा सकता है, समझाइये ?

उतर :- दोहरी गणना से क्या आशय है जब राष्ट्रीय आय की गणना करते समय किसी वस्तु की दुबारा गणना हो जाती है जिससे दोहरी गणना की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसे दोहरी गणना कहा जाता है ।

जैसे :- पहले गन्ने के उत्पादन की गणना कर ली जाय तथा बाद में उससे उत्पादित शक्कर की गणना भी राष्ट्रीय आय में कर ली जाय । इससे राष्ट्रीय आय का सही अनुमान नहीं लग पाता और दोबारा गणना करनी पड़ती है l

आय की दोहरी गणना की कठिनाई को दूर करने के उपाय :-

  1. मुद्रा को मापदण्ड बनाकर आय की दोहरी गणना की कठिनाई से बचा जा सकता है ।
  2. कारक अदायगी के समस्त मूल्यों की माप करके l
  3. फर्मों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेबाओं के समस्त मूल्य की माप करके l
  4. फर्मों द्वारा प्राप्त व्यय के समस्त मूल्य की माप करके (व्यय विधि) l
  5. उत्पाद विधि दोहरी गणना को दूर करने के लिए हमें मध्यवर्ती वस्तुआं के मूल्य को घटाना होगा और अंतिम बस्तुओं और सेवाओं के समस्त मूल्य को ही ग्रहण करना होगा ।
  6. हमें यह भी ध्यान में रखना है कि वस्तुआं का क्रय निवेश के लिए भी किया जा सकता है और इनसे निवेशकर्ता फर्मों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है ।

यह भी देखें :-

प्र.13 सकारात्मक स्वतंत्रता से क्या अभिप्राय है ?

brainly.in/question/38654690

Similar questions