Business Studies, asked by Muskangupta1314, 9 months ago

दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धान्त बताइए ।

Answers

Answered by chauhanshivam8191
2

Explanation:

प्रणाली बहीखाता की एक पद्धति है। इसका नाम 'दोहरी प्रविष्टि' इसलिए है क्योंकि इसके अन्तर्गत किसी खाते की प्रत्येक प्रविष्टि के संगत किसी दूसरे खाते में एक विपरीत प्रविष्टि का होना जरूरी है। उदाहरण के लिए, 100 रूपए की कमाई को दर्ज करने के लिए दो प्रविष्टियाँ आवश्यक होंगी-

1 'कैश' नामक खाते में 100रूपए की डेबिट प्रविष्टि की जाएगी, तथा

2'आय' नामक खाते में 100रूपये की क्रेडित प्रविष्टि की जाएगी।

Answered by Anonymous
3

Explanation:

दोहरा लेखा प्रणाली के जनक लुकास पेशी होली है दोहरा लेखा प्रणाली यादव लेखांकन की प्रणाली से जिसमें प्रत्येक लेनदेन से करा दो खाते को प्रभावित करते हैं इनमें से खाते को निश्चित राशि से डेबिट और दूसरे खाते को सम्मान राशि से क्रेडिट करते हैं

Similar questions