Biology, asked by rahulsahu1173, 7 months ago

दोहरा निषेचन और त्रीसंलयान क्या है त्री संलयन मे सामिल हुए न्यूकलिआई का नाम बताइए

Answers

Answered by Anonymous
28

Answer:

दोहरा निषेचन (Double Fertilization):-

परागनलिका से नरयुग्मक मुक्त होने के पश्चात एक नर युग्मक अंड कोशिका से संलयित होता है। इसे सत्यनिषेचन (True Fertilization) कहते है। सत्यनिषेचन (True Fertilization) से द्विगुणित युग्मनज (Zygote) का निर्माण होता है। ... इसलिए इसे दोहरा निषेचन (Double Fertilization) कहते है।

त्रि-संलयन क्या है? यह कैसे और कहाँ होता है। त्रि-संलयन में भाग लेने वाले केन्द्रकों के नाम लिखिए।

l

इस एक नर युग्मक केन्द्रीय कोशिका के द्वितीयक केन्द्रक के साथ समेकन करके त्रिगुणित प्राथमिक श्रूणपोष कोशिका बनाता है। <br> भाग लेने वाले केन्द्रक: त्रिक-समेकन में तीन केन्द्रक भाग लेते हैं- एक नर युग्मक तथा दो पोलर केन्द्रक, जो समेकन करके द्वितीयक केन्द्रक बनाते हैं।

Explanation:

Hope it help you ✌✌

Similar questions