दोहरी शासन व्यवस्था का बंगाल की जनता पर क्या प्रभाव पड़ा?
Answers
Answer:
दोहरी शासन व्यवस्था का बंगाल की जनता पर क्या प्रभाव पड़ा?
(1) दोहरी शासन व्यवस्था का बंगाल की जनता पर क्या प्रभाव पड़ा? उत्तर: बंगाल के नवाब के पास शासन का सम्पूर्ण दायित्व था, परन्तु उसके पास न तो शक्ति थी और न ही धन था। ... परिणामस्वरूप बंगाल की दोहरी शासन व्यवस्था ने बंगाल की जनता को अपार कष्टों में डाल दिया।
Answer:
दोहरी शासन व्यवस्था का बंगाल की जनता पर प्रभाव:
बंगाल में द्वैध शासन के दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने जनता पर मनमाने अत्याचार किये, किसानों से अधिक से अधिक राजस्व वसूले. ददनी व्यवस्था के नाम पर शिल्पियों को डरा धमकाकर काफी शोषण किया गया. परिणामस्वरूप व्यापार, वाणिज्य तथा कृषि से समृद्ध बंगाल कंगाली के कगार पर पहुँच गया.
यह व्यवस्था अंग्रेजों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ. कंपनी का सत्ता पर पुरा अधिकार हो गया, जबकि उनके ऊपर किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं थी. प्रशासन का दायित्व नबाब पर था लेकिन इसका निर्वाह करने की शक्ति उनके पास नहीं थी. अब शासन की विफलताओं के लिए नबाब पर दोषारोपण किया जा सकता था. जबकि प्राप्त लाभ का उपयोग कंपनी करती थी. इधर जनता दोनों ओर से पीस रही थी, उनके हितों की रक्षा न तो कंपनी करती थी और न ही नबाब.
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257