Hindi, asked by vandanawagh87, 1 month ago

था जन्म काल सिंह लग्न पर कुछ नहीं हुआ। आशय स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by tanujakapkoti8
2

Answer:

सिहं राशि को शिव परिवार का सदस्य माना गया है. क्यों सिंह देवी की सवारी भी है. सिंह को राजसी राशि कहा जाता है. ग्रहों के राजा सूर्य इस लग्न वालों के स्वामी होते हैं. यह क्रूर एवं अग्नि तत्व का लग्न है. यह राशि मघा, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्रों के सभी चरणों व उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण से मिलकर बनती है. सिंह लग्न दिनबली है. सिंह लग्न वालों के लिए सूर्य, मंगल और गुरु नैसर्गिक मित्र होते हैं. बुध और चंद्रमा सम होते हैं. शनि, शुक्र इन जातकों के शत्रु होते हैं. यह राशि पूर्व दिशा संचालित करती हैं.

Similar questions