Hindi, asked by harshmeshram83, 1 year ago

ठीक है। इससेलक्ष्मी केदो-चार दिन निकल जाएँगे।’’

‘‘आखिर इस तरह कब तक चलेगा ?’’ रमजानी दुखी स्वर मेंबोली ।

‘‘तुम इसेखुला छोड़कर, आजमाकर तो देखो ।’’

‘‘कहतेहो तो ऐसा करकेदेख लेंगे।’’

दूसरे दिन रहमान सवेरेआठ-नौ बजेकेकरीब लक्ष्मी को इलाकेसेबाहर जहाँनाला बहता है, जहाँझाड़-

झंखाड़ और कहीं दूब केकारण जमीन हरी नजर आती है, छोड़ आया ताकि वह घास इत्‍यादि खाकर अपना कुछ

पेट भर ले। लेकिन माँ-बेटेको यह देखकर आश्चर्यहुआ कि लक्ष्मी एक-डेढ़ घंटेबाद ही घर केसामनेखड़ी थी ।

उसकेगलेमेंरस्‍सी थी । एक व्यक्ति उसी रस्‍सी को हाथ मेंथामेकह रहा था-‘‘यह गाय क्‍या आप लोगों की है?’’

रमजानी नेकहा, ‘‘हाँ।’’

‘‘यह हमारी गाय का सब चारा खा गई है। इसेआप लोग बाँधकर रखेंनहीं तो काँजी हाउस मेंपहुँचा देंगे।’’

रमजानी चुप खड़ी आगंतुक की बातेंसुनती रही ।

दोपहर बाद जब करामत अली ड्यूटी सेलौटा और नहा-धाेकर कुछ नाश्ते के लिए बैठा तो रमजानी उससे

बोली-‘‘मेरी मानो तो इसेबेच दो ।’’

(1) संजाल पूर्ण कीजिए :- 2

गद्‌यांश मेंआए पात्र

(2) कारण लिखिए :- 2

(क) लक्ष्मी को कॉंजी हाउस मेंपहुँचानेकी धमकी देना -​

Answers

Answered by vishal7112003
1

रहमान ,करामत अली,

,एक व्यक्ति, रमजानी

2

(क) क्योंकि लक्ष्मी दूसरे व्यक्ति की गाय का सब चारा खा गई है।

Similar questions