*दड़की माई ने संस्था के साथ मिलकर क्या बनवाया?*
1️⃣ तालाब
2️⃣ बावड़ी
3️⃣ कुआँ
4️⃣ नहर
Answers
Answered by
2
*दड़की माई ने संस्था के साथ मिलकर क्या बनवाया?*
सही जवाब है...
तालाब
दड़की माई राजस्थान के अलवर जिले के गांव के एक वृद्ध महिला थी। उनके गांव में औरतों का पूरा समय घर के काम और जानवरों के लिए काम में चला जाता था। जानवरों के लिए कुएं से पानी खींचने में उनके गांव की औरतों को कभी-कभी तो पूरी रात लग जाती थी। जब गर्मियों में कुएं सूख जाते, तो गांव छोड़ना पड़ता था। इसलिए दड़की माई ने इस समस्या को हल करने के लिए पहल की और एक संस्था के साथ मिलकर तालाब गाँव में तालाब बना लिया। जिससे गाँव के लोगों की पानी की समस्या हल हो गई।
Answered by
0
Explanation:
*दड़की माई ने संस्था के साथ मिलकर क्या बनवाया?*
1️⃣ तालाब
Similar questions