था कोन की जिसने बचपन में अंग्रेजों को कोड़े खाए ? "उस परमवीर को जीते जी अंग्रेज़ हाथ ना लगा पाए।"
Answers
Answered by
9
Answer:
चंद्र शेखर आज़ाद सही उत्तर है
Answered by
0
बचपन में अंग्रेजों को कोड़े खाने वाले वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद थे।
Explanation:
- गांधीजी के असहयोग आंदोलन के दौरान 1 5 वर्षीय चंद्रेशखर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
- जेल में मजिस्ट्रेट द्वारा नाम पूछने पर उन्होने अपना नाम आज़ाद बताया था।
- जेल में कोड़े लगाए जाने के बावजूद वे अपनी बात से नहीं पलटे।
- ज़िन्दगी भर अंग्रेज़ों से संघर्ष के बावजूद वे कभी अंग्रेज़ों के हाथ न लगे , और तत्कालीन ईल्लाहाबाद ( प्रयागराज ) के पार्क में अपने आप को घिरा हुआ देखकर अपनी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर जीते जी अंग्रेज़ों के हाथ न आने की प्रतिज्ञा पूर्ण की।
चंद्रशेखर आज़ाद के बारे में कुछ पंकितयां जानने को यहां क्लिक करें।
https://brainly.in/question/10435249
Similar questions