History, asked by arpitasahu1324, 1 year ago

था कोन की जिसने बचपन में अंग्रेजों को कोड़े खाए ? "उस परमवीर को जीते जी अंग्रेज़ हाथ ना लगा पाए।"

Answers

Answered by coolgyanendrakumar
9

Answer:

चंद्र शेखर आज़ाद सही उत्तर है

Answered by kaashifhaider
0

बचपन में अंग्रेजों को कोड़े खाने वाले वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद थे।

Explanation:

  1. गांधीजी के असहयोग आंदोलन के दौरान 1 5  वर्षीय चंद्रेशखर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
  2. जेल में मजिस्ट्रेट द्वारा नाम पूछने पर उन्होने अपना नाम आज़ाद बताया था।
  3. जेल में  कोड़े लगाए जाने के बावजूद वे अपनी बात से नहीं पलटे।
  4. ज़िन्दगी भर अंग्रेज़ों से संघर्ष के बावजूद वे कभी अंग्रेज़ों के हाथ न लगे , और तत्कालीन ईल्लाहाबाद ( प्रयागराज ) के पार्क में अपने आप को घिरा हुआ देखकर अपनी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर जीते जी अंग्रेज़ों के हाथ न आने की प्रतिज्ञा पूर्ण की।

चंद्रशेखर आज़ाद के बारे में कुछ पंकितयां जानने को यहां क्लिक करें।

https://brainly.in/question/10435249

Similar questions