History, asked by ujhanisanjana, 10 months ago

था कौन समग्र क्रांति प्रेरक जिसने नवज्योति जलाई थी ? ​

Answers

Answered by mscheck980
7

Answer:

जयप्रकाश नारायण जी थे जिसने समग्र क्रांति प्रेरक  नवज्योति जलाई थी।

Explanation:

जयप्रकाश नारायण जी थे जिसने समग्र क्रांति प्रेरक  नवज्योति जलाई थी। जयप्रकाश नारायण जी भारतीय समाजवाद के प्रथम पांक्ति के नेता थे। नारायण जी का लक्ष्य समग्र क्रान्ति के तहत व्यवस्था परिवर्तन और समाज परिवर्तन करना था।

इसका एक ओजपूर्ण परिचय रामधारी सिंह दिनकर की उन पंक्तियों से मिलता है जो उन्होंने 1946 में जयप्रकाश नारायण के जेल से रिहा होने के बाद लिखी थी और पटना के गांधी मैदान में जेपी के स्वागत में उमड़ी लाखों लोगों के सामने पढ़ी थी.जयप्रकाश नारायण जी थे जिसने समग्र क्रांति प्रेरक  नवज्योति जलाई थी।

कहते हैं उसको जयप्रकाश जो नहीं मरण से डरता है

ज्वाला को बुझते देख, कुंड में स्वयं कूद जो पड़ता है।

है जयप्रकाश वह जो न कभी सीमित रह सकता घेरे में

अपनी मशाल जो जला बांटता फिरता ज्योति अंधेरे में।

हां जयप्रकाश है नाम समय की करवट का, अंगड़ाई का

भूचाल, बवंडर, के दावों से, भरी हुई तरुणाई का

है जयप्रकाश वह नाम जिसे इतिहास समादार देता है

बढ़कर जिनके पदचिह्नों को उर पर अंकित कर लेता है। नमन।

Similar questions