.. दुकानदार मे चिमटे का दाम कितने पैसे बताया ?
(A) छ.
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
Answers
Answered by
1
Answer:
option c is correct answer
Answered by
0
दुकानदार मे चिमटे का दाम कितने पैसे बताया ?
इसका सही जवाब होगा :
(A) छ.
व्याख्या :
दुकानदार ने चिमटे को सबसे पहले छह पैसे का बताया था। ‘ईदगाह’ कहानी में जब हामिद ने अपनी दादी अमीना के लिए चिमटा देने का सोचा, तो चिमटे की दुकान पर उसने दुकानदार से चिमटे का दाम पूछा। दुकानदार बोला छह पैसे लगेंगे। यह सुनकर हामिद का दिल बैठ गया क्योंकि उसके पास तीन पैसे ही थे। उसने दुकानदार से कहा कि 3 पैसे लोगे और यह कहकर वे आगे बढ़ गया। लेकिन दुकानदार ने उसे बुलाकर तीन पैसों में चिमटा दे दिया।
Similar questions