Hindi, asked by asrithamantri5115, 2 months ago

दुकानदार ने बबलू से यह लाने के लिए कहा

Answers

Answered by bhatiamona
1

दुकानदार ने बबलू से यह लाने के लिए कहा

दुकानदार ने बबलू से वड़ा पाव एवं चाय लाने के लिए कहा था।

व्याख्या :

मुस्कुराती चोट’ में बबलू एक नन्हा बालक था। जिसके पिता बीमार रहते थे और पिता के इलाज के लिए उसकी माँ को घर-घर जाकर काम करना पड़ता था। इसी कारण बबलू की पढ़ाई भी छूट गई थी। अपनी माँ की सहायता करने के लिए उसने  घरों में जाकर रद्दी इकट्ठा करना शुरू कर दिया। वो रद्दी इकट्ठा करके दुकानदार के पास जाता था और उसे थोड़ा बहुत कमीशन प्राप्त होता था। एक दिन वह इकट्ठा करके जब दुकानदार के पास आया तो दुकानदार ने उसे वड़ा पाव एवं चाय लाने के लिए कहा, लेकिन बबलू वही चुपचाप खड़ा रहा। जो पैसे दुकानदार ने उसे दिए थे उससे उसने किताबें खरीद ली थी |

Similar questions