Hindi, asked by ExpertTheft, 6 months ago

ठाकुरबारी के गाँव के लोगों ने मंदिर कैसे बनवाया ?

Answers

Answered by shishir303
2

ठाकुरबारी की स्थापना के विषय में एक कहानी प्रचलित थी, वह यह थी कि वर्षों पहले जब गाँव पूरी तरह आबाद भी नहीं हुआ था, तब एक संत कहीं से आकर इसी जगह पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे। वह सुबह शाम ठाकुर जी की पूजा करते थे। गाँव के लोग जो कुछ उन्हें खाने को दे जाते, वह खा लेते और पूजा पाठ में लगे रहते। वे लोगों में धार्मिक चेतना की भावना भी जागृत किया करते थे। बाद में गाँव की आबादी बढ़ती गई और लोगों ने चंदा आदि एकत्रित कर यहां पर ठाकुर जी का एक मंदिर बनवा दिया। जैसे-जैसे गाँव और बसता गया आबादी बढ़ती गई, वैसे-वैसे मंदिर का भी विस्तार होता गया और इस तरह यह एक विशाल ठाकुर बारी का मंदिर बन गया। लोग ठाकुर जी के मंदिर में आकर मन्नतें मांगते। उनकी मन्नत पूरी होने पर ठाकुर जी पर रुपए, आभूषण आदि चढ़ाते। यदि किसी की बहुत बड़ी मन्नत पूरी हो जाती तो वह ठाकुर जी के नाम अपने खेत का एक छोटा सा टुकड़ा लिख देता था। यह परंपरा आगे तक जारी रही। धीरे-धीरे ठाकुरबारी में लोभी प्रवृत्ति का महंतों ने अपना अधिपत्य कर लिया जो अंधविश्वासी गांव वालों की आस्था का फायदा उठाकर मौज करते थे।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘हरिहर काका’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

गाँव की अपेक्षा ठाकुरबारी का अधिक विकास कैसे हुआ? ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार अपने विचार लिखिए|

https://brainly.in/question/10880381  

═══════════════════════════════════════════  

महंत द्वारा हरिहर काका का अपहरण महंत के चरित्र की किस सच्चाई को सामने लाता है तथा आपके मन में इससे ठाकुरबारी जैसी संस्थाओं के प्रति कैसी धारणा बनती है ? बताइए I

https://brainly.in/question/14562484

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by surajsharma74133
1

Answer:

thakur ke paison se Chanda le kar koi Nahin paison se

Similar questions