Hindi, asked by shaikshaanahmed2006, 9 days ago

(१) ठाकु रबारी के निए गााँववाि ों के मि में क्या है?
(क) अपार श्रद्धा
(ख) घृणा
(ग) िफरत
(घ) प्रेम

Answers

Answered by bhatiamona
0

१) ठाकुरबारी के निए गााँववालों के दिल में क्या है?

(क) अपार श्रद्धा

(ख) घृणा

(ग) नफरत

(घ) प्रेम

सही जवाब होगा

अपार श्रद्धा

यह  प्रश्न ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखित ‘हरिहर काका’ नामक कहानी से लिया गया है।

लेखक के गाँव की पूर्व दिशा में ठाकुर जी का विशाल मंदिर था, जिसे गाँव के लोग ठाकुरबारी यानि देवस्थान कहते थे। लोग ठाकुर जी से पुत्र की मन्नत मांगते, मुक़दमे में जीत, लड़की की शादी किसी अच्छे घर में हो जाए, लड़के को नौकरी मिल जाए आदि मन्नत माँगते थे।

          मन्नत पूरी होने पर लोग अपनी ख़ुशी से ठाकुरजी को रूपए, ज़ेवर, और अनाज चढ़ाया करते थे। जिसको बहुत अधिक ख़ुशी होती थी वह अपने खेत का छोटा-सा भाग ठाकुरजी के नाम कर देता था और यह एक तरह से प्रथा ही बन गई।

Similar questions