Hindi, asked by s14075, 7 months ago

ठाकुरबारी की स्थापना के बारे में क्या कथा प्रचलित है ?

Answers

Answered by bhatiamona
5

ठाकुरबारी की स्थापना के बारे में क्या कथा प्रचलित है ?

यह  प्रश्न ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखित ‘हरिहर काका’ नामक कहानी से लिया गया है।

लेखक के गाँव की पूर्व दिशा में ठाकुर जी का विशाल मंदिर था, जिसे गाँव के लोग ठाकुरबारी यानि देवस्थान कहते थे। लोग ठाकुर जी से पुत्र की मन्नत मांगते, मुक़दमे में जीत, लड़की की शादी किसी अच्छे घर में हो जाए, लड़के को नौकरी मिल जाए आदि मन्नत माँगते थे। मन्नत पूरी होने पर लोग अपनी ख़ुशी से ठाकुरजी को रूपए, ज़ेवर, और अनाज चढ़ाया करते थे। जिसको बहुत अधिक ख़ुशी होती थी वह अपने खेत का छोटा-सा भाग ठाकुरजी के नाम कर देता था और यह एक तरह से प्रथा ही बन गई।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18518610

उपयुक्त पाठांशों को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें। 1 हरिहर काका की कहानी समाज के किन पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है ? 2 हरिहर काका के लिए जमीन जी का जंजाल कैसे बन गई? स्पष्ट करें।

Similar questions