Hindi, asked by ishaankumar29, 8 months ago

ठाकुरबारी में हरिहर काका की सेवा में क्या-क्या व्यवस्था की गई​

Answers

Answered by charu2338
12

Answer:

ठाकुरबारी में हरिहर काका के लिए कई बहुत अच्छी व्यवस्था की गई। महंत जी के एक इशारे पर उनके लिए पूरा कमरा तैयार कर दिया गया, उस रात उन्हें खूब स्वादिस्थ भोजन खिलाया गया जिसमें छेने की सब्जी, पूरी, हलवा आदि थे। खाना खाते वक़्त लोग उनके सेवा सत्कार में लगे हुए थे तथा महंत जी बैठ कर उन्हें जमीन ठाकुरबारी के नाम करने के लिए समझा रहे थे।

Answered by shilpa85475
1
  • ठाकुरबाड़ी में हरिहर काका के लिए कई अच्छे प्रबंध किए गए थे। महंत जी के आदेश पर उनके लिए पूरा कमरा तैयार किया गया था, उस रात उन्हें छेने की सब्जी, पूरी, हलवा आदि के अनुरूप स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया था।
  • ठाकुरबाड़ी में हरिहर काका को साफ कमरे में पलंग पर पलंग लगाकर विश्राम दिया गया।
  • रात में हरिहर काका को विशेष भोजन की व्यवस्था की गई, मिठाई और व्यंजन दिए गए।
  • ठाकुरबाड़ी की देखभाल के लिए एक महंत को नियुक्त किया गया था। यह महंत ठाकुरबाड़ी का काम करता था|

#SPJ2

Similar questions