Hindi, asked by bhagirathmalviya8579, 8 months ago

ठाकुरबारी से
घर लौटने पर हरिहर काका की स्थिति में क्या परिवर्तन आया।​

Answers

Answered by UMASK
30

Answer:

MARK ME AS BRAINLIEST

Explanation:

पहली बार:-

घर के छोटे-बड़े सब उन्हें सिर-आँखों पर उठाने को तैयार। भाइयों की पतनियो ने उनके पैर पर माथा रख गलती के लिए क्षमा-याचना की। उनकी रुचि और इच्छा के मुताबिक़ दोनो जून खना-नाश्ता तैयार।५ महिलायें उनकी सेवा में मुस्तैद — ३ भाइयों कि पतनिया और २ उनकी बहू। हरिहर काका राम से दालान में पड़े रहते।

दूसरी बार:-

दूसरे बार ठाकुरबारी से लौटने पर हरिहर काका के घर में वह महसूस करने लगे थे कि उनके भई अचानक उनको जो आदर-सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने लगे है, उसकी वजह उन लोगों के साथ उनका सगे भई का संबंध नहीं, बल्कि उनकी जायदाद है।

Answered by hetalwagh25
2

घर के छोटे-बड़े सब उन्हें सिर-आँखों पर उठाने को तैयार। भाइयों की पतनियो ने उनके पैर पर माथा रख गलती के लिए क्षमा-याचना की। उनकी रुचि और इच्छा के मुताबिक़ दोनो जून खना-नाश्ता तैयार।५ महिलायें उनकी सेवा में मुस्तैद — ३ भाइयों कि पतनिया और २ उनकी बहू। हरिहर काका राम से दालान में पड़े रहते।

दूसरे बार ठाकुरबारी से लौटने पर हरिहर काका के घर में वह महसूस करने लगे थे कि उनके भई अचानक उनको जो आदर-सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने लगे है, उसकी वजह उन लोगों के साथ उनका सगे भई का संबंध नहीं, बल्कि उनकी जायदाद है।

Similar questions