दो कारण बताएँ कि क्यों सिर्फ़ जाति के आधार पर भारत में चुनावी नतीजे तय नहीं हो सकते।
Answers
उत्तर :
सिर्फ़ जाति के आधार पर भारत में चुनावी नतीजे तय नहीं हो सकते इसके और बहुत से कारण है जो कि निम्न प्रकार से हैं :
(क) आजकल लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो उन्हें पता चलता जा रहा है कि कौन झूठे वादे करता है तथा कौन सच्चे मन से कार्य करता है । आजकल लोग झूठे वादे करने वाले को नहीं बल्कि सच में विकास कार्य करने वाले को वोट देते है। इस प्रकार विकास का मुद्दा भी चुनाव परिणाम को प्रभावित करता है।
(ख) किसी विशेष नेता की प्रसिद्धि भी चुनाव परिणाम को प्रभावित करती है । अगर कोई विशेष नेता इतना प्रसिद्ध है तो वह आसानी से चुनाव जीत सकता है । परंतु अगर नेता इतना प्रसिद्ध नहीं है तो चुनाव हार भी सकता है । चाहे वह बहुसंख्यक जाति से ही क्यों न संबंधित हो।
(ग) इन दिनों लोग जाति के बजाय अन्य अलग अलग राजनीतिक दलों से जुड़े होते हैं। वह जाति की बजाय राजनीतिक दल को वोट देना पसंद करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
here is your answer
mark as brainliest
and follow me