Business Studies, asked by dahiyamohit903, 2 months ago

थोक व्यापारी और फुटकर व्यापारी में अन्तर लिखिए।
Differentiate between wholesalar and retailer.​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

थोक व्यापारी यह ऐसे व्यापारी होते हैं, जो उत्पादकों व निर्माताओं से भारी मात्रा में माल का क्रय करते हैं और उसे आवश्यकतानुसार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में फुटकर व्यापारियों को बेचते हैं। प्रो. हलें के अनुसार, “थोक व्यापारी वे विपणन व्यक्ति होते हैं, जो फुटकर व्यापारी तथा निर्माता या उत्पादक के मध्य का स्थान ग्रहण करते हैं।” फुटकर व्यापारी यह थोक व्यापारियों से बड़ी मात्रा में माल खरीदते हैं तथा उपभोक्ताओं को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचते हैं। यह मध्यस्थों की श्रृंखला की अन्तिम कड़ी होती है। स्टीफेन्सन के अनुसार, “फुटकर व्यापारी उपभोक्ताओं सम्बन्धी वस्तुओं के वितरण में लगा वह व्यापारिक मध्यस्थ होता है, जिसका अन्तिम उपभोक्ताओं से प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है।”

Explanation:

थोक व्यापारी :  

इनको अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है !

यह नकद में माल खरीदते है !

थोक व्यापारी उत्पादक से माल खरीद के फुटकर व्यापारी को बेचते है !

इसमें ग्राहकों की संख्या कम होती है !

यह उत्पादक और फुटकर व्यापारी के बीच की कड़ी है !

फुटकर व्यापारी :  

इनको कम  पूंजी की आवश्यकता होती है !

यह उधार में माल खरीदते है !

फुटकर व्यापारी थोक व्यापारी  से माल खरीद के ग्राहक को बेचते है !

इसमें ग्राहकों की संख्या अधिक होती है !

यह ग्राहकों के बीच की अंतिम कड़ी है !

Similar questions