दो कलाकार का सन्देश लिखे |
Answers
Answer:
Hello !
Explanation:
Answer:
कहानी 2 कलाकार हॉस्टल में रह रही तो लड़कियों के बारे में है - अरुणा और चित्रा। चित्रा चित्रकार है अथवा अरुणा समाज सेविका है। वे दोनों प्रिय सहेलियां हैं किंतु एक दूसरे के कार्य उन्हें अच्छे नहीं लगते। दोनों में विशेष अंतर है। चित्रा को अरुणा का समाज सेवा करना अच्छा नहीं लगता क्योंकि वह केवल अपने रंगों में खोई रहती है और उसे दुनिया से कोई मतलब नहीं । वह दुनिया की घटनाओं से परिचित तब होती है जब उसके चित्र के लिए उसे कोई मॉडल मिल जाए। बाढ़ आने पर अरुणा और चित्रा दोनों बाहर जाते हैं किंतु अरुणा लोगों की मदद करने जाती है और दूसरी तरफ चित्रा अपने चित्रों के लिए आइडिया खोजने। दूसरी तरफ अरुणा को चित्र की कला अच्छी नहीं लगता। क्योंकि चित्रा ऐसे चित्र बनाती है जो लोगों की समझ के बाहर हो। जब चित्रा हॉस्टल से जा रही होती है, एक-एक करके सब से मिलती है और अपने गुरु से मिलने जाती है। रास्ते में उसे गर्ग स्टोर के नीचे भिखारिन मरी मिलती है और उसके बच्चे रोते हुए दिखते हैं। चित्रा उन बच्चों की मदद करने की जगह एक चित्र बनाती है। उसका यह चित्र बहुत ही छा जाता है। दूसरी और अरुणा को जैसे ही बच्चों की खबर मिलती है, वह तुरंत दौड़कर उनकी मदद के लिए चली जाती है। वह अपनी शादी के बाद दोनों बच्चों का बहुत अच्छे से ध्यान रखती है और उन्हें अपने बच्चों का प्यार देती है। 5 साल बाद चित्र विदेश से लौटकर आती है। उसके पिता ने एक बहुत बड़ी प्रदर्शनी केवल उसके चित्रों के लिए लगाई थी। उसकी मुलाकात अरुणा से होती है और वह भीड़ को भूल करो उससे मिलने चली जाती है। चित्रा देखती है कि 2 बच्चे अरुणा के साथ हैं और पूछती है कि यह किसके बच्चे हैं। अरुणा उसे बताती है कि यह उसके खुद के बच्चे हैं। चित्रा इस बात को इंकार करती है और बच्चों के जाने के बाद उससे फिर पूछती है कि यह किसके बच्चे हैं क्योंकि उनमें से एक बच्चे की उम्र 10 साल थी और दूसरे की 8 साल। अरुणा की शादी को सिर्फ 5 साल हुए थे। अरुणा अनाथ बच्चों वाले चित्र की ओर इशारा कर कहती है कि यह वही बच्चे हैं। उसके बाद चित्रा कुछ कह नहीं सकती।