Hindi, asked by sayushsingh321, 1 year ago

ठीकरों के बटखरे का अर्थ?​

Answers

Answered by bhatiamona
39

Answer:

‘ठीकरा’ शब्द एक पात्र से संबंधित है। एक मिट्टी का पात्र जो कि प्राचीन काल में उपयोग में लाया जाता था। पुरातत्व विभाग की कई खुदाई में ऐसे मिट्टी के बर्तन मिले हैं जिन्हें ठीकरा कह सकते हैं।

‘ठीकरा’ इसी संदर्भ में प्रयुक्त होता है या मिट्टी के टूटे हुए बर्तन का टुकड़ा भी ठीकरा कहलाता है।

एक मुहावरा भी इसी संबंध में प्रचलित है कि ‘सारी बात का ठीकरा उसके सर ही फोड़ दिया’। इसका अर्थ है कि ‘व्यर्थ में किसी पर सारा इल्जाम लगा देना’।

‘बटखरा’ वजन मापने की एक वस्तु के संदर्भ में प्रयुक्त होता है। वह वस्तु जो वजन मापने के लिए किराने की दुकान पर उपयोग में लायी जाती है। जिसे आज हम ‘बाट’ बोलते हैं वही बटखरा का अपभ्रंश या संक्षिप्त रूप है।

इस प्रकार इन दोनों शब्दों ‘ठीकरा’ व ‘बटखरा’ को मिलाकर ‘ठीकरे का बटखरा’ शब्द का अर्थ होगा कि...

“मिट्टी के पात्र यानि ‘ठीकरे’ के द्वारा या उसके टुकड़ो द्वारा बनाया गया बाट

यानि ‘बटखरा’ यानि वजन तोलने की वस्तु।”

Similar questions