Hindi, asked by rohitasalkar2002, 26 days ago

दुखी चमार किस कहानी का पात्र है

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘दुखी चमार’ मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित ‘सद्गति’ नामक कहानी का पात्र है।

व्याख्या :

‘सद्गति’ कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई सामाजिक विडंबना पर आधारित एक कहानी है। इसमें जाति आदि के आधार पर सामाजिक भेदभाव को गहनता से दर्शाया गया है। एक तरफ अत्याचारी शोषक वर्ग है जो तथाकथित ऊंची जाति का है। वहीं दूसरी तरफ दुखी चमार के रूप में शोषित और तथाकथित निम्न जाति का वर्ग है। यहाँ पर इस कहानी में विडंबना की बात यह है कि जो शोषित वर्ग है वह अत्याचारी के प्रति नतमस्तकता का भाव रखता है और वह शोषक वर्ग को तेजस्वी मूर्ति की तरह दिखता है। इस कहानी में सामाजिक न्याय और अन्याय के पहलुओं को छुआ गया है।

Similar questions