देखिए कृपया करके करके इसके बिल्कुल सही उत्तर दीजिए क्योंकि यह एक उत्तर देने वाली ऐप है ना कि कोई मजाक वाली है सो प्लीज सही उत्तर दीजिए आपका हमेशा सही उत्तर देना फरज है अगर आपको वह नहीं आता है तो आप उसको कुछ मत डालिए कि आप प्वाइंटों के लिए कुछ गलत ना कर बैठे जिससे उसको आंसर भी नहीं मिलेगा उसका टाइम भी बर्बाद होगा बस आपको पॉइंट मिलेंगे इसलिए मैं आपसे आशा करता हूं कि हमेशा सही उत्तर दीजिए प्लीज
Answers
Answered by
4
सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में माँ की तुलना भगवान् से की जाती है और इसीलिए हम आपके लिए लाये है कुछ Best lines for Mother in Hindi. ये heart touching lines for mother in Hindi पढ़ कर आपको एहसास हो जाएगा कि माँ के एहमियत क्या है और एक बच्चे को पालने के लिए माँ कितने जातां करती है. माँ पर ये इमोशनल पंक्तियाँ हर उस इंसान के लिए है जो अपनी माँ से प्यार करता है.
माँ वो है जो हर घडी में आपके साथ खड़ी होगी.एक माँ की तुलना इस ब्रह्माण्ड में किसी से नहीं की जा सकती।प्रार्थना में मेरी माँ हमेशा मेरे लिए दुआ मांगती थी और वो दुआएं आज भी मेरे साथ है।माँ डांटती भी है और प्यार भी करती है, वो जो कुछ भी करती है सिर्फ हमें एक अच्छा इंसान बनाने के लिए
Similar questions