Hindi, asked by anjalidatta25, 3 months ago

दुख का अधिकार पाठ के आधार पर बताइए की शौक के समय धनी और निर्धन की मानसिक दशा में क्या अंतर होता है​

Answers

Answered by lovinglavisha
16

पाठ के आधार पर सिर्फ धनी व्यक्ति को ही दुख मनाने का अधिकार है इस समाज ने उसे ही दुख मनाने का अधिकार दिया है वही अपने दुख में शोक मना सकता है और उसके इस शौक से सभी लोगों को सहानुभूति होगी पर पर इस समाज में निर्धन व्यक्तियों को दुख मनाने का अधिकार नहीं दिया उनके दुख से किसी को भी सहानुभूति नहीं होती पाठ में भी जब बुढ़िया के दुख से किसी को भी सहानुभूति नहीं थी लेकिन लेखक के पड़ोस में रहने वाली संभ्रांत महिला के दुख से सभी को सहानुभूति थी

Similar questions