Hindi, asked by sujatarout235, 4 months ago

"दुख का अधिकार” पाठ के आधार पर बताइए कि बुढ़िया के किस कार्य
को अन्य लोग अपराध बता रहे थे और क्यों ?​

Answers

Answered by mochi777
10

Answer:

Apne bete ki mrtyu ho jane pr uske ghar me sootak lag chuka tha kintu wah fir bhi bazar me fal bech rahi thi. Is karrya ko anya log apradh kah rahe the kyuki unka manna tha ki isse jo bhi uske kharbooj kharidega uska dharm bhrasht ho jayega.

Answered by probrainsme104
1

Answer:

"दुख का अधिकार” पाठ के आधार पर बुढ़िया के बेटे की मौत के तूरंत बाद बुढ़िया का बाहर निकलने को अन्य लोग अपराध बता रहे थे|

Explanation:

अन्य लोग बुढ़िया के बेटे की मृत्यु के तुरंत बाद अंतिम संस्कार छोड़ने के बूढ़ी औरत के फैसले की आलोचना कर रहे थे, यह मानते हुए कि यह एक आपराधिक कृत्य था। बाजार में लोग खरबूजे बेचने वाली एक महिला की चर्चा कर रहे थे। बुढ़िया को घर से बाहर आने से पहले शोक करने के लिए और समय देना चाहिए था।कोई कह रहा था कि सोतक राज्य में वह दूसरों के धर्म को भ्रष्ट कर सकती है, इसलिए उसे नहीं छोड़ना चाहिए। किसी ने कहा है कि इन लोगों के लिए रिश्ते मायने नहीं रखते। वे किसी और चीज से ज्यादा रोटी की परवाह करते हैं। ज्यादातर लोग महिला को तिरस्कार की नजर से देख रहे थे। उसकी दुविधा को कोई नहीं समझ पा रहा था।

#SPJ3

Similar questions