Hindi, asked by roguegamer7, 6 months ago

'दुःख का अधिकार' पाठ में किस सामाजिक बुराई की और संकेत किया गया हैं ? इसके कारणो पर प्रकाश डालते हुंए इससे होने वाली हानियों का भी उल्लेख कीजिए


Cbse 9th grade 'दुःख का अधिकार'

Answers

Answered by rinkusinghsingh7032
5

Explanation:

दुख का अधिकार पाठ में इस सामाजिक व राजा के संकेत करता है कि पूजा को बेटा मर गया था परंतु लोग उसकी मदद नहीं करते थे और ना ही उससे कोई पूछते थे परंतु दूसरी बुढ़िया के अमीर बेटा मर में जाता तो लोग हमेशा आते आते वक्त और उसके चारों तरफ लगे रहते थे इस प्रकार और बोलते थे कि सब्जी बेचने लगे

Answered by mohitkumar152783011
10

उत्तर:- 'दुख का अधिकार' पाठ में साँप के काटने का इलाज झाड़-फेंक और ओझा से नाग देवता की पूजा- अर्चना कराने तथा अंत्येष्टि जैसे कार्य पर अपव्यय करने जैसी सामाजिक बुराई की ओर संकेत किया गया है। इन बुराइयों का कारण अशिक्षा, रूढ़िवादिता, धर्म का भय तथा जागरुकता का अभाव है जिसके कारण अनपढ़ और ग्रामीण लोग इन बुराइयों का सरलता से शिकार बन जाते हैं। इनमें फँसकर वे अपना धन और समय ही नहीं गॅवाते बल्कि पीड़ित और अपने प्रिय व्यक्ति की जान से भी हाथ धो बैठते हैं। इसकी सबसे अधिक मार गरीब परिवारों पर पड़ती है, जिन्हें बाद में खाने के भी लाले पड़ जाते हैं।

Similar questions