Hindi, asked by roguegamer7, 8 months ago

'दुःख का अधिकार' पाठ में किस सामाजिक बुराई की और संकेत किया गया हैं ? इसके कारणो पर प्रकाश डालते हुंए इससे होने वाली हानियों का भी उल्लेख कीजिए Cbse 9th grade 'दुःख का अधिकार'

Answers

Answered by SwaggerGabru
9

\huge\red{\underline{{\boxed{\textbf{QUESTION}}}}}

'दुःख का अधिकार' पाठ में किस सामाजिक बुराई की और संकेत किया गया हैं ?

\huge\red{\underline{{\boxed{\textbf{ANSWER}}}}}

दुख का अधिकार कहानी को पढ़कर ऐसा लगता है कि संभ्रांत व्यक्तियों का दुख ज्यादा भारी होता है। उन्हें दुख व्यक्त करने का अधिकार है। उनके दुख को देखकर आसपास के लोग भी दुखी ही नहीं होते हैं, बल्कि उनके प्रति सहानुभूति दर्शाते हैं। ठीक उसी प्रकार के दुख से जब कोई गरीब दुखी होता है तो लोग उसका उपहास ही नहीं उड़ाते है बल्कि उससे घृणा भी प्रकट करते हैं। वे तरह की बातें बनाकर उस पर कटाक्ष करते हैं, मानो गरीब को दुख मनाने का कोई अधिकार ही नहीं है। इस पाठ की पूरी कहानी इसी दुख के आसपास घूमती है अतः यह शीर्षक पूर्णतया सार्थक है।

__________________

HARSH PRATAP SINGH

Answered by Anonymous
3

दुख का अधिकार कहानी को पढ़कर ऐसा लगता है कि संभ्रांत व्यक्तियों का दुख ज्यादा भारी होता है। उन्हें दुख व्यक्त करने का अधिकार है। उनके दुख को देखकर आसपास के लोग भी दुखी ही नहीं होते हैं, बल्कि उनके प्रति सहानुभूति दर्शाते हैं। ठीक उसी प्रकार के दुख से जब कोई गरीब दुखी होता है तो लोग उसका उपहास ही नहीं उड़ाते है बल्कि उससे घृणा भी प्रकट करते हैं। वे तरह की बातें बनाकर उस पर कटाक्ष करते हैं, मानो गरीब को दुख मनाने का कोई अधिकार ही नहीं है। इस पाठ की पूरी कहानी इसी दुख के आसपास घूमती है अतः यह शीर्षक पूर्णतया सार्थक है

_________________________

Similar questions