Hindi, asked by omnagayachtheking, 11 months ago

देख कर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं
रह भरोसे भाग के दुख भोग पछताते नहीं
काम कितना ही कठिन हो किन्तु उबताते नहीं
भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं
हो गये एक आन में उनके बुरे दिन भी भले
सब जगह सब काल में वे ही मिले फूले फले ।
व्योम को छूते हुये दुर्गम पहाड़ों के शिखर
वे घने जंगल जहां रहता है तम आठों पहर
गर्जते जल-राशि की उठती हुयी ऊँची लहर
आग की भयदायिनी फैली दिशाओं में लपट
ये कंपा सकती कभी जिसके कलेजे को नहीं
भूलकर भी वह नहीं नाकाम रहता है कहीं ।
Kavyansh ke anusar veer vyakti Kaun Kehlata Hai?
Kavyansh Mein Veer vyakti ki kin visheshtaon ko bataya gaya hai?​

Answers

Answered by tavisheek1155
3

Answer:

देख कर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं

रह भरोसे भाग के दुख भोग पछताते नहीं

काम कितना ही कठिन हो किन्तु उबताते नहीं

भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं

हो गये एक आन में उनके बुरे दिन भी भले

सब जगह सब काल में वे ही मिले फूले फले ।

Answered by shishir303
3

देख कर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं

रह भरोसे भाग के दुख भोग पछताते नहीं

काम कितना ही कठिन हो किन्तु उबताते नहीं

भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं

हो गये एक आन में उनके बुरे दिन भी भले

सब जगह सब काल में वे ही मिले फूले फले ।

व्योम को छूते हुये दुर्गम पहाड़ों के शिखर

वे घने जंगल जहां रहता है तम आठों पहर

गर्जते जल-राशि की उठती हुयी ऊँची लहर

आग की भयदायिनी फैली दिशाओं में लपट

ये कंपा सकती कभी जिसके कलेजे को नहीं

भूलकर भी वह नहीं नाकाम रहता है कहीं ।

प्रश्न : काव्यांश के अनुसार वीरगति किसको कहा गया है ?

उत्तर : काव्यांश के अनुसार वीर व्यक्ति उसको कहा गया है, जो किसी भी तरह की बाधा को देखकर घबराता नहीं और ना ही अपने भाग्य के भरोसे बैठकर दुखी नही होता है। कितना भी कठिन काम क्यों ना हो वह जरा भी नहीं रुकता और हर कठिन काम करने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

प्रश्न : काव्यांश में वीर व्यक्ति की किन विशेषताओं को बताया गया है ?

उत्तर : काव्यांश में भी व्यक्ति के बारे में बताया गया है कि वीर व्यक्ति सब जगह हर समय एक ही तरह का व्यवहार करते हैं। अच्छे दिन हो या बुरे दिन वह समान रूप से रहते हैं वह आकाश को छूने का हौसला रखते हैं। कठिन पहाड़ों के शिखरों तक चलने का हौसला रखते हैं। वह घने जंगलों में रहने का साहस रखते हैं। वह आठों पहर कार्य करने व सजग रहने की हिम्मत रखते हैं। ऊंची उठती जल की लहरों से जूझने की हिम्मत रखते हैं और भयंकर आग से निपटने की ताकत रखते हैं। कोई भी बाधा उनको उनके दिल को विचलित नहीं कर पाती है।

Similar questions