Hindi, asked by krishnapriyareddy08, 2 months ago

दुःख और निराशा के अन्धकार के बाद सुख और आशा का प्रकाश अवश्य आएगा - इस भाव को व्यक्त करती हुई 8-10 पंक्तियों की स्वरचित कविता लिखिए ।

Answers

Answered by shishir303
0

दुख और निराशा के अन्धकार के बाद सुख और आशा का प्रकाश अवश्य आएगा, इस भाव को व्यक्त करते हुई 8-10 पंक्तियों की स्वरचित कविता...

दुख का बादल छंट जायेगा,

एक नया सूरज आयेगा,

बिल्कुल भी घबराना नही,

थककर बैठ जाना नही।

ये जंग है, ये जंग है,

मौत से जिंदगी की,

अंधेरे से उजाले की,

निराशा से आशा की।

एक दिन हम जीत जायेंगे,

फिर नई सुबह पायेंगे,

दुश्मनों की हार होगी,

खुशियों की बहार होगी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions