देखा - सुना शब्द में कौन सा समास है
Answers
¿ देखा - सुना शब्द में कौन सा समास है...
देखा-सुना ➲ द्वंद्व समास
समास विग्रह ⦂ देखा और सुना
⏩ द्वंद्व समास के समास की परिभाषा के अनुसार द्वंद्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा समाज का विग्रह करने पर ‘और’ ‘अथवा’ ‘तथा’ ‘या’ ‘एवं’ जैसे योजक लगते हैं।
जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
समास के छः भेद होते हैं...
⑴ अव्ययीभाव समास
⑵ तत्पुरुष समास
⑶ द्वंद्व समास
⑷ द्विगु समास
⑸ बहुव्रीहि समास
⑹ कर्मधारण्य समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
द्वंद्व समास
Explanation:
'देखा-सुना' शब्द में कौन सा समास है ?
क. द्विगु समास
ख. तत्पुरुष समास
ग. बहुब्रीहि समास
घ. द्वंद्व समास