दिखावा करने वालो का मन *
2 points
स्थिर होता है
दस दिशाओं में भटकता है
कर में फिरता है
सुमिरन करता है
Answers
Explanation:
किसी एक भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए लिखे गये सम्बद्ध और लघु वाक्य-समूह को अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।
दूसरे शब्दों में - किसी घटना, दृश्य अथवा विषय को संक्षिप्त (कम शब्दों में) किन्तु सारगर्भित (अर्थपूर्ण) ढंग से जिस लेखन-शैली में प्रस्तुत किया जाता है, उसे अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।
'अनुच्छेद' शब्द अंग्रेजी भाषा के 'Paragraph' शब्द का हिंदी पर्याय है। अनुच्छेद 'निबंध' का संक्षिप्त रूप होता है। इसमें किसी विषय के किसी एक पक्ष पर 80 से 100 शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए जाते हैं।
अनुच्छेद अपने-आप में स्वतन्त्र और पूर्ण होते हैं। अनुच्छेद का मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अन्त में। एक अच्छे अनुच्छेद-लेखन में मुख्य विचार अन्त में दिया जाता है।
ANSWER: दस दिशाओं में भटकता है
EXPLANATION: 1.. वैसे
तो आजकल दिखावा लगभग हर जगह हरेक क्षेत्र में है लेकिन मेरे हिसाब से जितना दिखावा हमारे यहाँ की शादियों में होता है ,
2. उतना कहीं और नही। शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची और दिखावे का हिसाब शादी की तैयारियों के साथ ही शुरू हो जाता है।
3.किसी भी शादी का पहला कदम शुरु होता है शादी के कार्ड छपवाने और बांटने से , शादी के फैन्सी कार्ड छपवाए जाते हैं।
4. इन कार्ड्स के एक पीस की कीमत सैकड़ो रुपए तक होती है। अरे भाई , 5 रुपए वाले कार्ड से भी तुम्हारे अतिथि आ जाएंगे और आजकल तो महंगे दिखावा करने वाला आदमी मुझे झूठा होता है