Hindi, asked by sarika44310, 7 hours ago

दिखावा प्रधान आधुनिक समाज में क्या संगतकार जैसे व्यक्ति की कोई उपयोगिता है ?इस विषय में अपने विचार प्रस्तुत करे ?class 10​

Answers

Answered by satvinderrana911
2

Answer:

उत्तर: आज के दिखावा प्रधान आधुनिक समाज में संगतकार जैसे व्यक्तियों की उपयोगिता घटती जा रही है। आज पहले जैसे सहायक और निःस्वार्थ व सच्चे संगतकार कम ही होते हैं। आज के समय में तो लोग मुख्य व्यक्ति का फ़ायदा उठाकर या उसे गिराकर स्वयं को आगे बढ़ने की होड़ में लगे रहते हैं।

Explanation:

this is the answer of this question

Answered by aryanmaurya9669
2

Answer:

आज के दिखावा प्रधान आधुनिक समाज में संगतकार जैसे व्यक्तियों की उपयोगिता घटती जा रही है। आज पहले जैसे सहायक और निःस्वार्थ व सच्चे संगतकार कम ही होते हैं। आज के समय में तो लोग मुख्य व्यक्ति का फ़ायदा उठाकर या उसे गिराकर स्वयं को आगे बढ़ने की होड़ में लगे रहते हैं। संगतकार जैसे अन्य क्षेत्रों में सहायक की भूमिका निभाने वाले सच्चे लोगों में नैतिक मूल्य कम होते जा रहे हैं। आजकल लोग अवसरवादी हो गए हैं। दूसरों की टॉग खींचने में उन्हें बड़ा आनंद आता है। प्रर सिक्के का दूसरा पहलू भी है। आज भी ये दुनिया ऐसे सच्चे और परोपकारी संगतकारों व सहायकों पर टिकी हुई है। जो अपना सहारा देकर मुख्य व्यक्ति को सफल बनाने में जी-जान लगा देते हैं।

Similar questions