Hindi, asked by madhurijha2005, 11 months ago

देख विषमता 'तेरी - मेरी' से कवि का क्या आशय है?​

Answers

Answered by shishir303
9

¿ देख विषमता 'तेरी - मेरी' से कवि का क्या आशय है ?​

✎... ‘देख क्षमता तेरी मेरी’ से कवि का आशय यह है कि कवि और कोयल के बीच की स्थिति में गहरा अंतर है। जहाँ कोयल स्वच्छंद है स्वतंत्र है वह हरे भरे पेड़ की डाली पर स्वतंत्र है, स्वच्छंद होकर आकाश में विचरण सकती है। वहीं कवि दस फुट की कोठरी में कैदियों का जीवन व्यतीत कर रहा है, वह पराधीनता की जंजीर में जकड़ा हुआ है। कोयल के मधुर स्वर में गीत गाने पर प्रशंसा मिलती है। वहीं कवि का तो रोना भी गुनाह माना जाता है। कोयल का जीवन खुले आकाश के नीचे असीमित है, वहीं कवि का जीवन काल कोठरी में ही सिमट कर रह गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया? (कैदी और कोकिला।)  

https://brainly.in/question/21258131

कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी  

https://brainly.in/question/25247893  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sishwarnandan11538s1
0

Answer:

‘देख क्षमता तेरी मेरी’ से कवि का आशय यह है कि कवि और कोयल के बीच की स्थिति में गहरा अंतर है। जहाँ कोयल स्वच्छंद है स्वतंत्र है वह हरे भरे पेड़ की डाली पर स्वतंत्र है, स्वच्छंद होकर आकाश में विचरण सकती है। वहीं कवि दस फुट की कोठरी में कैदियों का जीवन व्यतीत कर रहा है, वह पराधीनता की जंजीर में जकड़ा हुआ है। कोयल के मधुर स्वर में गीत गाने पर प्रशंसा मिलती है। वहीं कवि का तो रोना भी गुनाह माना जाता है। कोयल का जीवन खुले आकाश के नीचे असीमित है, वहीं कवि का जीवन काल कोठरी में ही सिमट कर रह गया है।

hopefully it is helpful

Similar questions