Psychology, asked by mikku16, 5 months ago

देखने में कठिनाई वाले लोगों के लिए कैसा शिष्टाचार अपनाना चाहिए​

Answers

Answered by userg4470
3

Answer:

हम लोग समाज में रहते हैं. समाज ... साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए- उसके ... एक बालक के लिए शिष्टाचार की ...

Answered by ashishkumarsahu421
2

Answer:

शिष्टाचार का हमारे जीवन में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण स्थान है. कहने को तो शिष्टाचार की बातें छोटी-छोटी होती हैं, लेकिन ये बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं. व्यक्ति अपने शिष्ट आचरण से सबका स्नेह और आदर पाता है. मानव होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति को शिष्टाचार का आभूषण अवश्य धारण करना चाहिए. शिष्टाचार से ही मनुष्य के जीवन में प्रतिष्ठा एवं पहचान मिलती है और वह भीड़ में भी अलग नजर आता है.जब कोई मनुष्य शिष्टाचार रूपी आभूषण को धारण करता है तब वह एक महान व्यक्ति के रूप में सबके लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है. ये छोटी-छोटी बातें जीवन भर साथ देती हैं. मनुष्य का शिष्टाचार ही उसके बाद लोगों को याद रहता है और अमर बनाता है.

किस समय, कहाँ पर, किसके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए- उसके अपने-अपने ढंग होते हैं. हम जिस समाज में रहते हैं, हमें अपने शिष्टाचार को उसी समाज में अपनाना पड़ता है, क्योंकि इस समाज में हम एक-दूसरे से जुड़े होते हैं. जिस प्रकार एक परिवार के सभी सदस्य आपस में जुड़ होते हैं ठीक इसी प्रकार पूरे समाज में, देश में- हम जहाँ भी रहते हैं, एक विस्तृत परिवार का रूप होता है और वहाँ भी हम एक-दूसरे से जुड़े हुए होते हैं. एक बालक के लिए शिष्टाचार की शुरूआत उसी समय हो जाती है जब उसकी माँ उसे उचित कार्य करने के लिये प्रेरित करती है. जब वह बड़ा होकर समाज में अपने कदम रखता है तो उसकी शिक्षा प्रारंभ होती है. यहाँ से उसे शिष्टाचार का उचित ज्ञान प्राप्त होता है और यही शिष्टाचार जीवन के अंतिम क्षणों तक उसके साथ रहता है. यहीं से एक बालक के कोमल मन पर अच्छे-बुरे का प्रभाव आरंभ होता है. अब वह किस प्रकार का वातावरण प्राप्त करता है और किस वातावरण में स्वयं को किस प्रकार से ढालता है- वही उसको इस समाज में उचित-अनुचित की प्राप्ति करवाता है.

समाज में कहाँ, कब, कैसा शिष्टाचार किया जाना चाहिए, आइए इसपर एक दृष्टि डालें-

1. विद्यार्थी का शिक्षकों और गुरुजनों के प्रति शिष्टाचार

2. घर में शिष्टाचार

3. मित्रों से शिष्टाचार

4. आस-पड़ोस संबंधी शिष्टाचार

5. उत्सव सम्बन्धी शिष्टाचार

6 समारोह संबंधी शिष्टाचार

7 भोज इत्यादि संबंधी शिष्टाचार

8. खान-पान संबंधी शिष्टाचार

9. मेजबान एवं मेहमान संबंधी शिष्टाचार

10. परिचय संबंधी शिष्टाचार

11. बातचीत संबंधी शिष्टाचार

12. लेखन आदि संबंधी शिष्टाचार

13. अभिवादन संबंधी शिष्टाचार

Explanation:

plz thank in my answer and Mark me as a brainlist

Similar questions