देखते देख कर मुझे तो एक बार उस भवन की ओर देखा चिंता और देख कर कोई नहीं देखा मुझे उस दृष्टि से जो मार खा रही नहीं हिंदी क्लास 11th i want easy ans which can be understood and can be written easily plz help
Answers
Answered by
0
Answer:
कोटा
राजस्थान,
दिनांक: 13-3-2021
प्रिय मित्र,
राजेश
सप्रेम नमस्ते
तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम स्वस्थ और सानंद हो। यह जानकार अच्छा लगा कि तुम्हारी छमाही परीक्षा खत्म हो गई है और छुट्टियां शुरु हो गई है। मेरी भी कल आखिरी परीक्षा समाप्त हो गई और अब मेरी भी छुट्टियां होने वाली है। इस बार मैंने सोचा है कि अपनी छुट्टियां यादगार बनाईं जाए। आम तौर पर पर सारी छुट्टियां मौज मस्ती और मनोरंजन में बीत जाती हैं इसलिए इस बार मैं कुछ अलग करना चाहता हूं।
मेरे मोहल्ले में कुछ गरीब बच्चे रहते हैं तीन से पांच साल के, इन बच्चों के माता-पिता अत्यंत गरीब हैं, मजदूर हैं। सुबह उठते ही वे काम पर चले जाते हैं और ये बच्चे पूरे दिन खेलने कूदने में अपना समय बर्बाद कर देते हैं। कभी कभी स्वयं को चोटिल भी कर लेते हैं। मैं इन बच्चों के लिए कुछ करना चाहता हूं जिससे इनका बचपन बर्बाद न हो। मैं इन बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं और मेरी आगामी छुट्टियां इसके लिए उपयुक्त जान पड़ती है। क्या तुम मेरी योजना से सहमत हो?
अगर तुम आ रहे हो तो मुझे अवश्य बताना। मेरे कुछ और मित्र भी इस योजना में शामिल होना चाहते हैं। मेरे विचार से यह एक पंथ दो काज हो जाएगा। एक ओर जहां हम सभी मित्र एक साथ मिलकर समय गुजारेंगे वहीं दूसरी ओर बच्चों को साक्षर बनाने का हमारा प्रयास सार्थक होगा।
पत्र का जवाब जल्द देना। चाचा-चाची को मेरा नमस्ते कहना और छोटों को प्यार।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
पंकज
Explanation:
hope it helps ✅✅✅
#MichAditi✨✌️
Similar questions