Hindi, asked by lilgirl2007, 1 year ago

दुखड़ा रोना पर वाक्य । मुहावरा​

Answers

Answered by Ujjwaltarwey
56

Answer:

इधर उनके दरवाजे पर हजारों पुरुष-स्त्रियॉँ अपना दुखड़ा रो रही थीं।

Answered by Priatouri
34

राम को जब कोई पैसों के लिए बोलता है तो वह अपना दुखड़ा रोने लगता है।

Explanation:

हिंदी व्याकरण में कुछ ऐसे वाक्यांश जो किसी वाक्य का सामान्य अर्थ प्रकट ना करके उसके किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं उन्हें मुहावरे कहते हैं। मुहावरों से भाषा में एक रोचकता सरलता और आकर्षण आता है।

कुछ मुहावरे इस प्रकार है:

अगर मगर करना अर्थात टालमटोल करना (गीता पैसे चुकाने के नाम पर सदा अगर मगर करती रहती है)।

इसी प्रकार दिए गए मुहावरे

दुखड़ा रोने का अर्थ होता है अपने दुखिया समस्या को किसी के सामने बढ़ा चढ़ा कर बताना।

इसका वाक्य प्रयोग इस प्रकार है:

राम को जब कोई पैसों के लिए बोलता है तो वह अपना दुखड़ा रोने लगता है।

और अधिक जानें

https://brainly.in/question/2036387

Similar questions