Tha kon ki jisne bachpan mein angrejon se ko dikhayen use paramveer ko jite ji angrej hath Na laga paye
Answers
Explanation:
you should write in english or hindi language to which we can give you a perfect answer.
I hope it will be helpfull for you dear
चंद्रशेखर आज़ाद।
Explanation:
चंद्रेशखर आज़ाद जी को पंद्रह वर्ष की आयु में अंग्रेजो ने गांधी जी के असहयोग आंदोलन के दौरान गिरफ्तार कर लिया था।
जेल में मजिस्ट्रेट द्वारा नाम पूछने पर उन्होने अपना नाम आज़ाद बताया था।
जेल में कोड़े लगने के बावजूद भी वे अपनी बात से नहीं पलटे।
वे ही केवल एक ऐसे भारतीय क्रांतिकारी थे जो ज़िन्दगी भर अंग्रेज़ों से संघर्ष के बावजूद भी अंग्रेज़ों के हाथ न लगे।
जब अंग्रेजी सेना ने उन्हें इलाहाबाद में घेर लिया तब उन्होंने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली और जीते जी अंग्रेज़ों के हाथ न आने की प्रतिज्ञा पूर्ण की।
और अधिक जानें:
था कौन जिसने बचपन में अंग्रेजों के कोड़े खाये उस परमवीर को जीते जी अंग्रेज न हाथ लगा पाए
brainly.in/question/13737882