Hindi, asked by bhavyagarg3141, 1 year ago

थैली,जल,तस्वीर,अंगुठी या शब्दा पासून कहानी

Answers

Answered by arvisakshi
18
सोनाली रास्ते पर चल रही थी। तब उसे रास्ते पर एक थैली मिली । उसने थैली को खोलकर देखा, तो उसमे एक अंगूठी थी । सोनाली अंगूठी को देखकर मोहित हो गयी । उसने सोचा कि ये अंगूठी मुझे मिली है, तो इसको मै ही रखूंगी ।
सोनाली घर गयी , लेकिन उसने अपनी माँ को नही बताया, कि उसको हिरे की अंगूठी मिली है । सोनाली ने अपनी बहन सोनाक्षी को जल देते हुए सब हकिकत बताई । तब सोनाक्षी ने उसे ----- की तस्वीर दिखाते हुए कहां की, इनको पुरा बक्सा हिरोंसे बना मिला था । लेकिन उन्होंन ओ सरकार के हाथ मे थमा दिया । तुम्हे भी इस अंगूठी को पुलिस के पास देना चाहिए ।
Similar questions