Hindi, asked by tenusoni6, 1 month ago

"दिल्ली की बढ़ती जनसंख्या, चरमराती परिवहन व्यवस्था और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को
देखते हुए दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा का परिचालन ९वश्यक हो गया था।
24 दिसम्बर 2002 को दिल्लीवासियों का एक सुंदर सपना पूरा हुआ। उस दन भारत के
तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा दिल्ली की पहली मेट्रो रेल को हरी
झंडी दिखाकर राजधानी की बहुप्रतीक्षित परियोजना की शुरुआत की गई।
दिल्ली मेट्रो विश्व की एक आधुनिक सेवा है। सभी स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस
किया गया है। विभिन्न काउंटर पर यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हैं। प्रवेश और
निकास के लिए माइक्रोप्रोसेसर नियंत्रित स्वचालित दरवाज़े बनाए गए हैं। अपंग यात्रियों क
लिए लिफ्ट की विशेष व्यवस्था की गई है। बढ़ते हुए प्रदुषण और दमघोटू वातावरण से मेट्रो
ने काफ़ी हद तक निजात दिलाई है।"
 question 1  इनमें से जातिवाचक और व्यक्तिवाचक के  दो शब्द ढूँढिए?

Answers

Answered by shishir303
0

"दिल्ली की बढ़ती जनसंख्या, चरमराती परिवहन व्यवस्था और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को  देखते हुए दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा का परिचालन आवश्यक हो गया था।  24 दिसम्बर 2002 को दिल्लीवासियों का एक सुंदर सपना पूरा हुआ। उस दिन भारत के  तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा दिल्ली की पहली मेट्रो रेल को हरी  झंडी दिखाकर राजधानी की बहुप्रतीक्षित परियोजना की शुरुआत की गई।

दिल्ली मेट्रो विश्व की एक आधुनिक सेवा है। सभी स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस  किया गया है। विभिन्न काउंटर पर यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हैं। प्रवेश और  निकास के लिए माइक्रोप्रोसेसर नियंत्रित स्वचालित दरवाज़े बनाए गए हैं। अपंग यात्रियों के लिए लिफ्ट की विशेष व्यवस्था की गई है। बढ़ते हुए प्रदुषण और दमघोटू वातावरण से मेट्रो  ने काफ़ी हद तक निजात दिलाई है।"

¿ इनमें से जातिवाचक और व्यक्तिवाचक के दो शब्द ढूँढिए ?

व्यक्तिवाचक संज्ञा ➲ भारत, दिल्ली, अटबिहारी बाजपेई।

जातिवाचक संज्ञा रेल, राजधानी, प्रधानमंत्री।

✎... व्यक्तिवाचक संज्ञा से किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध होता है।

जातिवाचक संज्ञा से किसी पूरे समूह, जाति, समुदाय का बोध होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions