दिल्ली के लाल किले का महत्व स्पष्ट कीजिए?
Answers
Answer:
दिल्ली का लाल किला’ भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित एक ऐतिहासिक किला है।
यह इस किले का निर्माण पांचवे मुगल बादशाह शाहजहां ने सत्रहवीं शताब्दी में करवाया था। यह किला पूरी तरह लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित है, इस कारण इसे ‘लाल किला’ कहा जाता है। लाल किला दिल्ली में चांदनी चौक के पास स्थित है। लाल किले के सामने चाँदनी चौक और पीछे यमुना नदी है।
लाल किला विश्व की ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल है। यह किला बहुत विशाल है इसके अंदर नक्कारखाना, दीवान ए आम, नहर-ए-बहिश्त, जनानाखाना, दीवाने-ए-खास, मोती मस्जिद, खास महल, हयात बख्श बाग आदि स्थित हैं। दिल्ली के लाल किले से भारत के प्रधानमंत्री भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भाषण देते हैं और यह परंपरा भारत की आजादी के समय से चली आ रही है। भारत के अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन इस किले में होता रहता है।
Answer:
Red fort is in was built by the shahjahan ruler of the mughal empire. red fort was made by the big red stones and rocks and then the cravings and sculptures was made on the walls, pillars etc
Thank you
Explanation: