Hindi, asked by rohit10sharma2006, 22 days ago

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किसी प्रर्दशन का विवरण देते हुए अपने मित्र को इसे देखने के लिए निमंत्रण पत्र दीजिए​

Answers

Answered by up4888193
2

Answer:

नमस्ते। तुमने कई बार दिल्ली आने के लिए लिखा, पर आए नहीं। इस पत्र को पाते ही तुम दिल्ली के लिए चल पड़ना, क्योंकि यहाँ प्रगति मैदान में पुस्तकों की एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी हुई है। ... यहाँ तुम्हें सभी प्रकार की और हर विषय मी पुस्तक मिल जाएगी।

Answered by yogeshbhuyal7
0

Explanation:

तुमने कई बार दिल्ली आने के लिए लिखा, पर आए नहीं। इस पत्र को पाते ही तुम दिल्ली के लिए चल पड़ना, क्योंकि यहाँ प्रगति मैदान में पुस्तकों की एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी हुई है। यहाँ 400 से अधिक प्रकाशकों ने स्टॉल लगाए हुए हैं। यहाँ तुम्हें सभी प्रकार की और हर विषय मी पुस्तक मिल जाएगी।

Attachments:
Similar questions