Hindi, asked by gimih17604, 4 months ago

दिल्ली को सिक्किम जैसा स्वस्थ बनाना है |​

Answers

Answered by bhumikabehera16
16

Answer:

सिक्किम से सटे बॉर्डर पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच करीब एक महीने से टकराव बरकरार है। मंगलवार को चीन ने इस मुद्दे पर भारत के साथ समझौते की गुंजाइश से साफ इनकार कर दिया। चीन ने इस विवाद को गंभीर बताते हुए सुलझाने की जिम्मेदारी भारत पर डाल दी। बता दें कि जून के पहले हफ्ते में डोका ला जनरल इलाके में चीन और भारत की फौजों में हाथापाई हुई थी, जिसके बाद बॉर्डर पर अब तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी महीने चीन ने भारत के 2 और बंकर तोड़ दिए थे। चीन ने कहा- गेंद भारत के पाले में है...

- भारत में चीन के एम्बेसडर लू झाओहुई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "गेंद भारत के पाले में है और भारत को यह तय करना है कि किन ऑप्शंस को अपनाकर इस टकराव को खत्म किया जा सकता है।"

- ऑफिशियल चीनी मीडिया और थिंक टैंक के जंग को लेकर दिए स्टेटमेंट पर उन्होंने कहा, "कई ऑप्शंस पर बात हो रही है। यह आपकी सरकार की पॉलिसी (सैन्य विकल्प का इस्तेमाल करना है या नहीं) पर डिपेंड करता है।" बता दें कि इससे पहले चीन के सरकारी मीडिया और थिंक टैंक ने कहा था कि इस विवाद से अगर सही तरीके से नहीं निपटा गया तो इससे 'जंग' छिड़ सकती है।

- "चीन सरकार इस बात को लेकर बेहद साफ है कि वह इस टकराव का शांतिपूर्ण हल चाहती है और इसके लिए इलाके से भारतीय सैनिकों की वापसी एक शर्त है। चीन और भारत के बीच इस शर्त को पूरा करने के बाद ही बातचीत हो सकती है।

Explanation:

HOPE IT HELPS...

MARK ME BRAINLIEST AND FOLLOW ⤵️⤵️

Similar questions