Hindi, asked by jitens963, 2 months ago

दिल्ली के तिहाड़ जेल में किरण बेदी के द्वारा क्या-क्या करवाया गया​

Answers

Answered by arunkumar151199
1

Answer:

below answer with explanation

Explanation:

साल 1993-95 में दिल्ली स्थित भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में तैनाती के समय सुधारात्मक क़दम उठाते हुए किरण बेदी ने अपनी एक अलग धाक बना ली थी. जब किरण बेदी को 7,200 कैदियों वाली ‍तिहाड़ जेल का महानिरीक्षक बनाया गया तो उन्होंने वहां एक नया मिशन चलाया. इसके अंतर्गत उन्होंने कैदियों के प्रति 'सुधारात्मक रवैया' अपनाते हुए उन्हें योग, ध्यान, शिक्षा व संस्कारों की शिक्षा देकर जेलों में बंद कैदियों की जिंदगी में सुधार लाने की एक नई हवा बहाई थी. यह बहुत कठिन लक्ष्य था किंतु दृढ़निश्चयी किरण बेदी ने तिहाड़ जेल का नक्शा बदलकर उसे तिहाड़ आश्रम बना दिया. इसके लिए किरण बेदी को आज भी जाना जाता है.

Similar questions