History, asked by mamtasharma76486, 8 months ago

दिल्ली मुंबई कोलकाता और चेन्नई में मानसून पहुंचने की संभावित सूची​

Answers

Answered by PradhumnSinghChouhan
0

Explanation:

सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कानपुर सेंट्रल से 12 और कारपोरेट ट्रेनें या तो चलेंगी या फिर यहां से होकर गंतव्य को पहुंचाएंगी। अभी तक की निजी ट्रेनों में रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन का एकाधिकार भी खत्म हो जाएगा। क्योंकि इन ट्रेनों के संचालन में और भी कंपनियां आगे आ रही हैं। अभी तक चल रहीं ट्रेनों में से ये अलग होंगी। इन ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल से चौतरफा रूटों पर संचालित किया जाएगा।

रेलवे अफसरों ने बताया कि इन सभी एक दर्जन नई ट्रेनों के चलाने पर सहमति दो दिन पहले ही बनी है। इनका संचालन कब से शुरू होगा, इसका कोई समय तय नहीं हुआ है। फिलहाल परंपरागत चलने वाली ट्रेन सेवा ही बंद है। ये ट्रेनें कब से चलेंगी, इन पर कुछ कहना संभव नहीं है। निजी ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे का अधिकतर अमला पक्षधर नहीं है, इसके बावजूद रेलवे ने अपनी कार्ययोजना में 150 से अधिक निजी ट्रेनें चलाने की सहमति दे दी है।

Answered by padeymanoj110
1

Answer:

मुझे नही लगता क्योंकि कानपुर में मानसून कि संभावना है

Similar questions