Hindi, asked by thakurvandita90, 5 months ago

दिल्ली में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि से चिंतित दो मित्रों के बीच होने वाले संवाद को लगभग 60-70 शब्दों में लिखिए

Answer fast very urgent​

Answers

Answered by DevyaniShukla
3

Answer:

सूरज अरे भाई चांद क्या कर रहे हो ?

सूरज अरे भाई चांद क्या कर रहे हो ?चाँद - कुछ नहीं यार अखबार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है।

सूरज अरे भाई चांद क्या कर रहे हो ?चाँद - कुछ नहीं यार अखबार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है।सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो ही

सूरज अरे भाई चांद क्या कर रहे हो ?चाँद - कुछ नहीं यार अखबार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है।सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो हीबहुत रहे है।

सूरज अरे भाई चांद क्या कर रहे हो ?चाँद - कुछ नहीं यार अखबार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है।सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो हीबहुत रहे है।चाँद -हाँ ये सब नियम के अनुसार यातायात न चलने का नतीजा है।

सूरज अरे भाई चांद क्या कर रहे हो ?चाँद - कुछ नहीं यार अखबार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है।सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो हीबहुत रहे है।चाँद -हाँ ये सब नियम के अनुसार यातायात न चलने का नतीजा है।सूरज - तुम सही कह रहे हो ।कुछ लोगो को नियमो का पता नहीं और कुछ पालन नहीं करते।

सूरज अरे भाई चांद क्या कर रहे हो ?चाँद - कुछ नहीं यार अखबार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है।सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो हीबहुत रहे है।चाँद -हाँ ये सब नियम के अनुसार यातायात न चलने का नतीजा है।सूरज - तुम सही कह रहे हो ।कुछ लोगो को नियमो का पता नहीं और कुछ पालन नहीं करते।चाँद - हाँ, ये खबर सुना दो छोटे बच्चों की मौत !

सूरज - ओह गॉड! कैसे?

सूरज - ओह गॉड! कैसे?चाँद- बच्चे सड़क किनारे आइस क्रीम ले रहे था और कार वाले ने शराब के नशे में कार चढ़ा दी।

सूरज - ओह गॉड! कैसे?चाँद- बच्चे सड़क किनारे आइस क्रीम ले रहे था और कार वाले ने शराब के नशे में कार चढ़ा दी।सूरज तू मुझे अख़बार दे ।मैं इसके संपादक को पत्र लिख कर लोगो को जागरूक करने कि खबर छापने को बोलता हूँ।

Answered by punya69
8

Answer:

सूरज - अरे भाई चाँद क्या कर रहे हो ?

चाँद - कुछ नहीं यार अख़बार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है ।

सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो ही बहुत रहे है ।

चाँद -हाँ ये सब नियम के अनुसार यातायात न चलने का नतीजा है ।

सूरज - तुम सही कह रहे हो ।कुछ लोगो को नियमो का पता नहीं और कुछ पालन नहीं करते ।

चाँद - हाँ , ये खबर सुनो दो छोटे बच्चों कि मौत !

सूरज - ओह गॉड ! कैसे?

चाँद- बच्चे सड़क किनारे आइस क्रीम ले रहे था और कार वाले ने शराब के नशे में कार चढ़ा दी ।

सूरज - तू मुझे अख़बार दे ।मैं इसके संपादक को पत्र लिख कर लोगो को जागरूक करने कि खबर छापने को बोलता हूँ ।

MARK AD BRAINLIEST!!

Similar questions