Social Sciences, asked by maahira17, 1 year ago

दिल्ली में शाहजहाँ के दीवान-ए-खास में एक अभिलेख में कहा गया है- “अगर पृथ्वी पर कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं है, यहीं है, यहीं है?' यह धारणा कैसे बनी?

Answers

Answered by nikitasingh79
15

दिल्ली में शाहजहाँ के दीवान-ए-खास में एक अभिलेख में कहा गया है- “अगर पृथ्वी पर कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं है, यहीं है, यहीं है?' यह धारणा निम्न प्रकार बनी :

दीवान-ए-खास शाहजहां द्वारा बनवाए गए लाल किले में स्थित है । यह बहुत ही सुंदर है । उस समय इसे अनेक प्रकार के अमूल्य हीरो और पन्नों से जड़ा गया था । इसके मध्य में सफेद संगमरमर की छोटी सी नहर भी है जो कभी इसकी शोभा को चार चांद लगाती थी । इसी भवन में शाहजहां का प्रसिद्ध तख्ते ताऊस रखा जाता था। इन्हीं बातों के कारण दीवान-ए-खास को धरती पर स्वर्ग कहा गया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (शासक और इमारतें) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14439274#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

किसी मंदिर से एक राजा की महत्ता की सूचना कैसे मिलती थी?

https://brainly.in/question/14445159#

एक मुग़ल चारबाग की क्या खास विशेषताएँ हैं?  

https://brainly.in/question/14444796#

Answered by tomarvarsha1047
8

Explanation:

अगर पृथ्वी पर कहीं स्वर्ग है तो वह यही है यही है धरना कैसे बने

Similar questions