दिल्ली में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्या प्रयास किए गए? क्या दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ?
Answers
दिल्ली में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निम्न प्रयास किए गए -
- वाहनों में सीएनजी को ईंधन के रूप में काम में लिया गया।
- धीरे-धीरे पुरानी गाड़ियों का प्रयोग बंद किया गया।
- सीसा रहित कम गंधक वाले पेट्रोल एवं डीजल का प्रयोग किया।
- वाहनों में उत्प्रेरक परिवर्तकों का प्रयोग शुरू किया।
- प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम का कठोरता से पालन किया गया।
अपने प्रयासों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ। वहां की वायु में 1997 से 2005 तक कार्बन मोनोऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड के स्तर में काफी कमी आई, किंतु वर्तमान में यह समस्या और भी अधिक विकट हो गई है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पर्यावरण के मुद्दे) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15049617#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित के बारे में संक्षेप में चर्चा करें -
(क) रेडियो सक्रिय अपशिष्ट
(ख) पुराने बेकार जहाज और ई-अपशिष्ट
(ग) नगरपालिका के ठोस अपशिष्ट
https://brainly.in/question/15056681#
पर्यावरणीय प्रदूषण को रोकने के लिए एक व्यक्ति के रूप में आप क्या उपाय करेंगे?
https://brainly.in/question/15053397
Explanation:
Explanation:
सेवा में,
मुख्य अधिकारी,
प्रदूषण नियंत्रण विभाग,
राजनिवास मार्ग, नई दिल्ली।
विषय: जल प्रदूषण
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान सीलमपुर क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक संस्थान द्वारा बहाए जा रहे गंदे पानी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यह गंदा पानी यमुना नदी में गिरता है और उसके जल को दूषिकत कर रहा है। इससे पेयजल की गुणवता पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। इस ओर स्थानीय निकायों का ध्यान कई बार आकर्षित कराया गया है, पर उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगती। यह गंदा पानी जल-प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस औद्यौगिक संस्थान को गंदा पानी नदी में बहाने से रोका जाए और उसे जलशोधक सयंत्र लगाने को बाध्य किया जाए।
आशा है कि आप इस समस्या की गंभीरता को समझेंगें ओर तदनुसार कदम उठाएँगें।
भवदीय
विजय मौर्य
संयोजक
जन चेतना मंच, शास्त्री पार्क, दिल्ली
दिनांक:……………..