Hindi, asked by agullasathishkumar, 10 hours ago

दिल्ली से पत्र पाठ का सारांश निविना ।​

Answers

Answered by singlabhavesh41
2

Answer:

Islam packone up FL TX ox FL FC tad BNL FM Las NV to kg Gk hmm LVN DHL NM USD

Explanation:

CNN Gkb

Answered by akanshakhms20130753
1

Answer:

भगत सिंह “विद्यार्थी और राजनीति” के माध्यम से बताते हैं कि विद्यार्थी को पढ़ने के साथ ही राजनीति में भी दिलचस्पी लेनी चाहिए । यदि कोई इसे मना कर रहा है तो समझाना चाहिए कि यह राजनीति के पीछे घोर षडयंत्र है, क्योंकि विद्यार्थी युवा होते हैं। उन्हीं के हाथ में देश की बागडोर है । भगत सिंह व्यवहारिक राजनीति का उदाहरण देते हुए नौजवानों को यह समझाते हैं कि महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, और सुभाष चन्द्र बोस का स्वागत करना और भाषण सुनना यह व्यवहारिक राजनीति नहीं तो और क्या है । इसी बहाने वे हिन्दुस्तानी राजनीति पर तीक्ष्ण नजर भी डालते हैं । भगत सिंह मानते हैं कि हिन्दुस्तान को इस समय ऐसे देश सेवकों की जरूरत हैं जो तन-मन-धन देश पर अर्पित कर दें और पागलों की तरह सारी उम्र देश की आजादी या उसके विकास में न्योछावर कर दे क्योंकि विद्यार्थी देश – दुनिया के हर समस्याओं से परिचित होते हैं । उनके पास अपना विवेक होता है । वे इन समस्याओं के समाधान में योगदान दे सकते हैं । अतः विद्यार्थी को पॉलिटिक्स में भाग लेनी चाहिए ।

Similar questions